WhatsApp new features: व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को गलती से भेजे गए मैसेज को दोबारा एडिट करके सही कर सकते हैं
Follow on Facebook | join&follow |
follow on | google news |
WhatsApp आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है और ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का यूज करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी को मैसेज भेज रहे होते हैं तो ऑटोमेटिक कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो fill हो जाते हैं और यदि आप गलती से सेंड बटन पर क्लिक कर देते हैं तो यह मैसेज सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाता है जिससे बाद में चलकर आपको काफी ज्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ती है लेकिन इस new WhatsApp feature के द्वारा अब आप भेजे गए मैसेज को भी दोबारा एडिट करके सही कर सकते हैं
इस फीचर से व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को कर सकते हैं एडिट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp समय-समय पर कई सारे अपडेट लेकर आता रहता है जिससे यूजर के इंटरफ़ेस में बदलाव हो सके और यूजर आसानी से इसका उपयोग कर सकें, WhatsApp updates के अंदर जब भी कोई नया अपडेट आता है तो कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है इस बार WhatsApp अपने यूजर की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए WhatsApp re-edit feature पेश करने वाला है जिससे भेजे गए मैसेज को भी आसानी से एडिट करके सही किया जा सकता है
बताते चलें कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है यदि कोई उपयोगकर्ता ट्विटर के सब्सक्रिप्शन प्लान को लेता है तो वहां पर यह फीचर देखने को मिल जाता है जिसमें आप यदि किसी मैसेज को सेंड कर देते हैं तो इसे दोबारा एडिट करके मैसेज में की गई गलतियों को सही कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें: 5G के नाम पर हो रहा Scam, इस छोटी सी गलती से आपका अकाउंट हो सकता है खाली
कैसे काम करेगा व्हाट्सएप का यह नया फीचर
यदि आप जल्दबाजी में किसी को whatsapp massage कर देते हैं और इसमें कुछ गलतियां हो जाती हैं तो इसे सुधार करने के लिए आपके पास 15 मिनट का वक्त मिल जाता है यदि आप 15 मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को दोबारा एडिट करके सही करना चाहते हैं तो एडिट कर सकते हैं
Whatsapp massage re-edit feature का उपयोग करने के लिए यूजर को भेजे हैं व्हाट्सएप मैसेज को स्वामी के द्वारा दोबारा edit करने का विकल्प मिल जाता है जिसके लिए भेजने वाले उपयोगकर्ता को अपने व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज पर डबल टैप करना होगा जिसके पास एडिट का विकल्प दिखाई देने लगेगा और मैसेज बहुत ही आसानी से दोबारा एडिट किया जा सकेगा