घर में है Air conditioner है तो जान लें यह बात, कंपनियां छुपाती हैं यह सच

Air conditioner: जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ने लगती है वैसे वैसे लोग पंखा और कूलर छोड़कर एयर कंडीशनर्स खरीदने के बारे में सोचने लगते हैं यदि आप भी एक एयर कंडीशनर खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह बात जान लेनी चाहिए क्योंकि जब भी आप एयर कंडीशनर खरीदने जाते हैं तो कंपनियां यह सच हमेशा छुपाती हैं और आप इनके बारे में नहीं समझ पाते

हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके घर में air conditioner हो, जिससे गर्मियों में अधिक गर्मी बढ़ने के पर ठंडी ठंडी हवा ले सके बहुत से ऐसे व्यक्ति भी हैं जो अभी बिल्कुल नया नया ऐसी खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन यदि आप ऐसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक बात जान लेनी चाहिए कि कौन सा ऐसी लेना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आज हम आपको बताएंगे कि मार्केट में कई सारी ऐसी AC उपलब्ध है जिनमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन आपके लिए कौन सा सही है यह चुनाव कैसे करना चाहिए

जानिए air conditioner कंपनियां क्या सच छुपाती हैं जिसे आप नहीं जानते

defference-Air-conditioner-and-inverter-air-conditioner.jpg
क्या अंतर है Inverter air conditioner और non inverter air conditioner में?

Air conditioner खरीदते समय लोग इस बात पर अधिक ध्यान देते हैं कि कम बजट में एक बेहतरीन एसी खरीदा जा सके ऐसे निभाओ किसी भी कम बजट वाले ऐसी को खरीद कर ले आते हैं लेकिन ऐसा करना उनका पॉकेट खर्च बढ़ा सकता है क्योंकि इस प्रकार की ऐसी पूरी तरह से सेटिस्फाइड नहीं होते हैं जिसकी वजह से यह बिजली की खपत अधिक करते हैं और जब आपका बिजली का बिल आता है तो आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है

Three Star air conditioner और five Star air conditioner खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यदि आप इस प्रकार के एयर कंडीशनर को खरीदते हैं तो यह ac बिजली बिल की खपत को कम करने के साथ-साथ आपके रूम को जल्दी ठंडा करने में भी मददगार साबित होता है

आपने बहुत सारी ऐसी दुकानों पर विजिट किया होगा जहां पर एयर कंडीशनर खरीदते समय कई सारे फीचर बताए जाते हैं और यदि आप इन फीचर्स को देखकर ऐसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको नुकसान हो सकता है आपको अक्सर मार्केट में यह देखने को मिलता है कि inverter air conditioner और non inverter air conditioner बहुत से लोग यहीं पर गलती करते हैं और जहां पर आप ऐसी खरीदने जाते हैं वहां पर भी यह बात आपसे छुपाई जाती है

क्या अंतर है Inverter air conditioner और non inverter air conditioner में?

बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर और इनवर्टर एयर कंडीशनर में आखिर क्या अंतर होता है इन दोनों में क्या समानता है और यह दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं यहीं पर बहुत सारे लोगों में यह अवधारणा है कि जो नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर होता है उसे सिर्फ बिजली से ही चलाया जा सकता है और जो इनवर्टर एयर कंडीशनर होता है उसे सिर्फ इनवर्टर के द्वारा ही चलाया जा सकता है

यदि आप एक इनवर्टर से चलने वाला ऐसी खरीदने जा रहे हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आप को बिजली से चलाने के लिए एक दूसरे ऐसी की आवश्यकता होगी और इनवर्टर से चलने वाले एसी के लिए दूसरे एयर कंडीशनर की आवश्यकता होगी तो यह धारणा बिल्कुल गलत है क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जो नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर है उसे बिजली से नहीं चलाया जा सकता

यहां जानिए कैसे काम करता है Inverter AC

दरअसल बात यह है कि इनवर्टर एसी को कई लोग यह समझते हैं कि यह पावर बैकअप के लिए अनुकूल होता है लेकिन यदि आप ऐसा समझ रहे हैं तो यह गलती कभी ना करें क्योंकि जो इनवर्टर एसी होता है उसके अंदर एक प्रकार का किट उपलब्ध होता है जो बिजली के पावर वोल्टेज और फैक्विंसी को कंट्रोल करता है इससे मात्र इतना होता है कि यह बिजली के द्वारा मिलने वाले पावर को कंट्रोल कर सकता है जिसकी वजह से यह हिटिंग और कुलिंग में बदलाव करने में सक्षम होता है

कुल मिलाकर इनवर्टर एसी के अंदर पावर कंट्रोल करने के लिए एक अपनी कैपेसिटी होती है जिसके अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है लेकिन यहीं पर यदि नॉन इनवर्टर एसी की बात करें तो इसके अंदर पिक्स फ्रीक्वेंसी आती है जिसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है जिसकी वजह से यह बिजली के बिल की खपत अधिक करता है

हालांकि यदि दोनों के कीमत की बात करें तो आपको यहां पर काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल जाता है नान इनवर्टर एसी की कीमत इनवर्टर एसी के मुकाबले अधिक होती है इसलिए जब भी आप ऐसी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपकी आवश्यकता क्या है और आपका बजट कितना है

Follow on Facebookjoin&follow
follow ongoogle news
सभी प्रकार के लेटेस्ट न्यूज़, बिजनेस आइडिया, एक और मनोरंजन से संबंधित खबरों के लिए हमसे जुड़ें

Leave a Comment